जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स, पर्सनल लाइफ की भी खूब रही चर्चा
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा में राहुल बोस और विनय पाठक दो ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय क्षमता और अनूठे किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दोनों अभिनेता अपना जन्मदिन 27 जुलाई को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन, किसी भी कैरेक्टर को पर्दे पर शिद्दत से निभाने वाले राहुल बोस और विनय पाठक पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।